गोंडा, अप्रैल 5 -- गोंडा, संवाददाता। मेडिकल कॉलेज से शनिवार को डीएम नेहा शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग के 108 एवं 102 की डेढ़ दर्जन एंबुलेंस हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि इससे स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं को मजबूती मिलेगी। इसके साथ ही साथ जनपद के आम जनमानस को समय से चिकित्सा सुविधा मिलेगी। उन्होंने सभी एंबुलेंस चालकों और तकनीकी स्टाफ को निर्देश दिया कि वे निष्ठा और मानवता के भाव से कार्य करें और यह सुनिश्चित करें कि मरीजों को समय पर सेवा मिल सके। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक एंबुलेंस का ट्रैकिंग सिस्टम सक्रिय रहेगा और नियंत्रण कक्ष के माध्यम से निगरानी की जाएगी। जिससे किसी भी प्रकार की लापरवाही पर तत्काल कार्रवाई की जा सके। डीएम ने कहा कि सरकार की संचालित स्वास्थ्य सेवाएं तभी प्रभावशाली बन सकती हैं, जब उनका क्रियान्वयन ईमानदारी औ...