मोतिहारी, जुलाई 15 -- मोतिहारी, निसं। आगामी 18 जुलाई को गांधी मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। कार्यक्रम स्थल सहित शहर में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा जवानों व अधिकारियों की तैनाती रहेगी। पीएम की सुरक्षा कई लेयर में होगी। कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर अलग-अलग अधिकारियों की जिम्मेवारी भी तय की जा रही है। इसके लिए एडीजी स्तर से लेकर इंस्पेक्टर स्तर तक के अधिकारियों को लगाया जा रहा है। डेढ़ दर्जन आइपीएस अधिकारी सहित 60 से अधिक डीएसपी करेंगे सुरक्षा की निगरानी : गांधी मैदान में पीएम की सुरक्षा व कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा के लिए एडीजी, आईजी व डीआईजी रैंक के करीब 10 अधिकारी सहित लगभग डेढ दर्जन आइपीएस अधिकारी शामिल होंगे। इसके अलावा 60 से अधिक डीएसपी रैंक के अधिकारी की तैनाती होगी, जो सुरक्षा की...