पूर्णिया, दिसम्बर 3 -- मीरगंज, एक संवाददाता। मीरगंज थाना क्षेत्र में डेढ़ टन थाई मांगुर मछली के साथ एक पिकअप चालक को गिरफ्तार किया है l बताते चलें कि भारत सरकार के रोक के बाद भी थाई मांगुर मछली की अवैध तस्करी लगातार जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को मीरगंज थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डेढ़ टन प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली जब्त की। पर्यावरण और जनस्वास्थ्य के लिए खतरा मानी जाने वाली इस मछली को बाद में मिट्टी में दफन कर दिया गया। मीरगंज पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल से एक पिकअप वाहन में प्रतिबंधित थाई मांगुर लादकर धमदाहा की ओर भेजी जा रही है। सूचना पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने थाना से करीब 100 मीटर की दूरी पर पिकअप बीआर 11 जीएफ 1779 को घेरकर रोक लिया। तलाशी लेने पर वाहन में भारी मात्रा में थाई मांगुर मछली लोड मिली। पुलिस पूछ...