लखनऊ, जून 29 -- बाइक सवार बदमाशों ने शनिवार सुबह डेढ़ घण्टे के भीतर अफसर की पत्नी समेत दो महिलाओं के जेवर लूट लिए। कृष्णानगर में बदमाशों ने सुबह 5:10 बजे टहल रही अपर निजी सचिव की पत्नी की चेन पर झपट्टा मार दिया। वह बदमाश से भिड़ गई। छीना झपटी में बदमाश आधी चेन लूटकर भाग निकले। वहीं, विकासनगर में किराना की दुकान चलाने वाली महिला से मसाला लेने का झांसा देकर बदमाशों ने कान की बाली नोच ली। दर्द से वह कराह उठी। शोर सुनकर जब तक घरवाले आते बदमाश बाइक से फर्राटा भरते हुए भाग निकले। दोनों मामलों में पुलिस मुकदमा दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। अपर निजी सचिव की पत्नी बदमाशों से भिड़ी कृष्णानगर निवासी सचिवालय में अपर निजी सचिव बिजन कुमार सिंह की पत्नी सुरुचि सिंह टहलने निकली थीं। सुबह तुलसी पार्क के पास पहुंची ही थीं कि पीछे से बाइक सव...