प्रयागराज, दिसम्बर 17 -- प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 21 से 23 दिसंबर तक प्रस्तावित स्नातक प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं की माइनर विषयों की परीक्षाएं ओएमआर पर होंगी। इस पर विद्यार्थियों को विषय के अनुसार 50 से 70 बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। नई शिक्षा नीति पर आधारित नई व्यवस्था में परीक्षा की अवधि डेढ़ घंटे की होगी। खास बात यह है कि नेगेटिव मार्किंग (नकारात्मक अंकन) नहीं होगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने ओएमआर शीट पर उत्तर देने के लिए निर्देश जारी किए हैं। छात्र-छात्राओं को केवल काले या नीले बाल प्वाइंट पेन का ही प्रयोग करना होगा। जेल पेन या पेंसिल का उपयोग वर्जित रहेगा। किसी भी स्थिति में दूसरी ओएमआर शीट नहीं मिलेगी। शीट पर व्हाइटनर, कटिंग, ओवर राइटिंग या खुरचना प्रतिबंधित है। प्रत्येक प्रश्न के लिए...