लखनऊ, अगस्त 18 -- केजीएमयू के बाहर सोमवार को जबरदस्त जाम लगा रहा। डालीगंज से केजीएमयू के बीच वाहनों की लंबी कतार लगी। एक किलोमीटर का सफर तय करने में डेढ़ घंटे लगे। लंबी जद्दोजहद के बाद मरीज-तीमारदार केजीएमयू पहुंचे। कई एम्बुलेंस जाम में फंसी रहीं। इस दौरान एम्बुलेंस में लेटे मरीजों की सांसें अटकी रहीं। केजीएमयू में आने वाले वाहनों की अधिक संख्या और परिसर में बेतरतीब खड़े वाहनों के कारण ही यह स्थिति बनी। केजीएमयू में रोजाना सात से आठ हजार मरीज ओपीडी में आते हैं। इन मरीजों के साथ ही काफी संख्या में तीमारदार भी होते हैं। सप्ताह का पहला दिन होने की वजह से सोमवार को यह मरीज-तीमारदारों की संख्या और भी ज्यादा रहती है। केजीएमयू परिसर में भी जाम लगा रहा। परिसर में वाहनों की लंबी कतार लग गई। लोगों का निकलना दूभर हो गया। गार्ड भी लगे रहे पर भीड़ ज्य...