लखीसराय, जुलाई 7 -- लखीसराय, ए.प्र.। रेलवे द्वारा किऊल जंक्शन पर आवश्यक मरम्मत कार्य को लेकर रविवार को दोपहर में करीब डेढ़ घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया। इस दौरान किऊल से पटना और किऊल से गया जाने वाली कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा। ब्लॉक के कारण ट्रेनों की गति धीमी रही, कुछ को अस्थायी रूप से रोका गया, जबकि कुछ ट्रेनें लेट चलीं। यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। रेल अधिकारियों के अनुसार यह ब्लॉक ट्रैक व सिग्नलिंग सिस्टम की जांच के लिए आवश्यक था। जानकारी है कि जल्द ही दूसरे फेज में और ब्लॉक लिया जा सकता है, जिसकी सूचना पहले से दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...