मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 7 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता : विद्युत शक्ति उपकेंद्र भीखनपुरा से टाउन-1 फीडर की विद्युत आपूर्ति मंगलवार की सुबह लगभग तीन घंटे तक बाधित रही। विभाग ने पूर्व सूचना दी थी कि बिजली आपूर्ति 08:00 बजे से 90:30 बजे तक डेढ़ घंटे बाधित रहेगी। लेकिन सूचना से दोगुने देर तक बिजली काटी गई। विभाग का कहना था कि मरम्मत कार्य बिजली काटी गई थी। इधर इससे बिजली-पानी के लिए हाहाकार मचा रहा। मझौली धर्मदास, कच्ची-पक्की, सुस्ता, दीघरा, शेरपुर, क्रिस्ट ज्योति स्कूल जैसे इलाकों में बिजली गुल रहने से स्वाभाविक है पानी के लिए भी लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...