हाजीपुर, सितम्बर 8 -- हाजीपुर। नि.सं. रविवार को दिनभर की तीखी धूप के बाद शाम होते ही मौसम का अचानक मिजाज बदला और झमाझम बारिश शुरू हो गई। आसमान में काले बादलों ने ऐसा डेरा जमाया कि करीब डेढ़ घंटे तक झूमकर बारिश होती रही। डेढ़ घंटे की बारिश ने जहां लोगों का उमसभरी गर्मी से राहत पहुंचाई वहीं शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया। सड़कों पर जलजमाव कायम हो गया। हाजीपुर सदर अस्पताल, अस्पताल रोड, कचहरी रोड आदि जगहों पर जलजमाव कायम हो गया। सदर अस्पताल में कई वार्ड में पानी घुस गया। कई मोहल्लों में घुटनेभर पानी जमा हो गया। नगर की लगभग सभी सड़कें जलमग्न नजर आईं। बारिश के बाद नालों से ओवर फ्लो होकर सड़क पर बहने लगी। नतीजतन सड़कों पर जलजमाव कायम होगा। नाला का गंदा पानी और सिल्ट सड़क पर बह रहा है। सड़कों की नारकीय स्थिति बन गई है। ब...