सीतामढ़ी, जनवरी 25 -- पुपरी। प्रखण्ड कार्यालय स्थित किसान भवन में प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक कोरम के अभाव में स्थगित कर दी गयी। बीडीओ अमित अमन, बीईओ मणि समेत अन्य अधिकारीगण करीब डेढ़ घंटे तक सदस्यों के पहुंचने का इंतजार करते रहे। इस दौरान दो मुखिया एवं मात्र सात पंचायत समिति सदस्य हीं बैठक में पहुंच पाए। सदस्यों के बीच सदन के पंजी को लेकर हस्ताक्षर अभियान तक चलाया गया। सभी सदस्यों के आने का इंतजार किया गया, नहीं पहुंचने पर कोरम के अभाव में इस बैठक को तत्काल स्थगित कर दी गई। पुपरी के 11 मुखिया एवं 17 पंचायत समिति सदस्यों को मिलाकर सदन के कुल 29 हैं। इसमें मात्र दो मुखिया एवं सात पंचायत समिति कुल नौ सदस्य हीं शामिल हो पाए। 9 मुखिया एवं 11 पंचायत समिति सदस्य गायब दिखे। बीडीओ ने बताया कि कोरम नहीं पूरा होने...