रुडकी, फरवरी 20 -- थाना क्षेत्र के गांव में पुलिस ने बुधवार देर शाम छापा मारकर डेढ़ कुंटल प्रतिबंधित मांस के साथ गोकशी के उपकरण बरामद किए। मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि उसके तीन साथी फरार हो गए। कार्यवाहक थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम कोटवाल आलमपुर में शौकत अली के मकान के अंदर गोकशी की जा रही है। पुलिस ने ग्राम कोटवाल आलमपुर में शौकत के मकान पर छापा मारा। वहां से तीन आरोपी शराफत अली, वकील अहमद निवासी ग्राम कोटवाल आलमपुर और साबिर अली निवासी ग्राम कुमराडी मकान की दीवार कूदकर फरार हो गए। जबकि शौकत अली को गिरफ्तार कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...