घाटशिला, दिसम्बर 2 -- चाकुलिया, संवाददाता। चाकुलिया थाना क्षेत्र के पुराना बाजार के बिरसा चौक के पास स्थित प्राप्ति ज्वेलर्स के मालिक अरूण नंदी से विगत जून माह में बाइक सवार तीन बदमाशों ने चाकू और पिस्टल सटाकर लगभग डेढ़ किलो सोने से भरे बैग की छिनतई की थी। उक्त लूटकांड के मास्टर माइंड संजीव मिश्रा को चाकुलिया पुलिस ने रीमांड पर लेकर पूछताछ की है‌। इसकी जानकारी थाना प्रभारी संतोष कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि चाकुलिया थाना में बीएनएस के अप्राथमिकी अभियुक्त संजीव मिश्रा (41) सा. गांधीनगर, बागबेड़ा (जमशेदपुर) को पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ की, उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त जब्त बाइक व गाड़ी का कागजात बरामद हुआ, जिसे जब्त किया गया और अभियुक्त का अपराधस्वीकारोक्ति बयान लेकर सोमवार को न्यायालय में उपस्थापित कर वापस मण्डल कारा चाईबासा...