जमशेदपुर, जुलाई 1 -- चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत के पुराना बाजार में प्राप्ति ज्वेलर्स के मालिक अरूण नंदी से विगत सोमवार की रात करीब 8:30 बजे हुए डेढ़ किलो सोने के जेवरात लूट कांड के दो आरोपी पश्चिम बंगाल के जामबनी थाना क्षेत्र के पड़िहाटी के पास जामबनी पुलिस ने धर दबोचा। एक आरोपी भागने में सफल रहा। जामबनी पुलिस के मुताबिक लूटे गये लगभग दो करोड़ के जेवरात बरामद कर लिए गए हैं। पकड़ा गया एक अपराधी जमशेदपुर के बागबेड़ा का निरंजन गौड़ और दूसरा अपराधी बिहार के औरंगाबाद के रफीगंज का मोहम्मद रफीक है। चाकुलिया के थाना प्रभारी संतोष कुमार भी पुलिस बल के साथ बाइक से अपराधियों का पीछा करते हुए वहां पहुंच गए थे। दोनों आरोपियों को पुलिस ने पूछताछ के लिए चाकुलिया लाया है। जानकारी के मुताबिक तीनों अपराधी जमशेदपुर से एक बाइक पर सवार होकर धालभूमगढ़ पहुं...