रुद्रपुर, जुलाई 21 -- रुद्रपुर, संवाददाता एएनटीएफ और पंतनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार देर रात 1.54 किलो चरस के साथ बाइक सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है। यहां से उनको जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, एएनटीएफ और पंतनगर पुलिस ने रविवार देर रात हल्द्वानी-रुद्रपुर मुख्य मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने बाइक सवार दो युवक लावरडोबा थाना खनस्यू जिला नैनीताल निवासी हरीश सिंह मटियाली पुत्र खड़क सिंह मटियाली और त्रिलोक चंद्र आर्या पुत्र दीवान राम को रोका। तलाशी लेने पर पुलिस को उनके पास से 1.54 किलो चरस बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह पर्वतीय क्षेत्रों से चरस लाकर मैदानी इलाकों में ऊंचे दामों पर बेचते थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी बाइक सी...