सीतामढ़ी, अप्रैल 20 -- सुरसंड। नेपाल से तस्करी कर स्कूटी में रखकर डेढ़ किलो गांजा लेकर आ रहे दो तस्कर को नवाही बीओपी के एसएसबी जवानों ने शुक्रवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया। जब्त किये गये गांजा की कीमत लगभग 75 हजार रुपये आंकी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार नवाही बीओपी के एएसआई राजकुमार व जवान मनोज कुमार, दुर्गानंद, दीपक कुमार मोहेली व गौरीशंकर यादव सीमा पर पिलर संख्या 302/6 के निकट गश्त लगा रहे थे। इस दौरान नेपाल के महोत्तरी जिले के जलेश्वर थानांतर्गत धबौली गांव निवासी मो. अब्बास का पुत्र मो. आशिक व मो. साबिद दफाली का पुत्र फिरोज दफाली स्कूटी पर सवार होकर नेपाल से तस्करी कर एक किलो 510 ग्राम गांजा के साथ भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश किया। संदेह होने पर जवानों ने उसकी तलाशी ली। तलाशी में गांजा बरामद होते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। ...