संतकबीरनगर, जुलाई 13 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के बेलहर क्षेत्र के पड़रिया गांव के पास शनिवार की शाम को आमी नदी में डूबी महिला का शव दूसरे दिन डेढ़ किमी दूर बरामद हुआ। शव की तलाश में सुबह से लोग लगे रहे। एसडीएम के बुलाने पर आई एसडीआरफ की टीम ने पिपरी बरडांड़ के पास से शव बरामद किया गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई कर रही है। दुधारा क्षेत्र के सेमरियावां की रहने वाली 28 वर्षीय शकीना खातून पत्नी जहीर अहमद और उसकी जेठानी अशरफिया पत्नी मुसीर अहमद 15 दिन से आस्था की वजह से बेलहर क्षेत्र के पड़रिया गांव स्थित मलंग बाबा के मजार पर दर्शन करने आती थीं। शनिवार को भी देवरानी-जेठानी मलंग बाबा के मजार पर हाजिरी लगाने पहुंची थी। शाम 05 बजे के करीब दोनों को नमाज पढ़ना था। शाम साढ़े चार बजे के करीब देवरानी-जेठानी मजार के पास...