बहराइच, जुलाई 5 -- तेजवापुर संवाददाता। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत वर्ष 2016 में ब्लाक तेजवापुर के जिहुरामाफी से ठाकुरपुरवा गांव तक सड़क का निर्माण कराया गया था। इन वर्षों में सड़क की देखरेख तक नहीं की गई, जिसके कारण उक्त सड़क जर्जर हो चुकी है। लगभग डेढ़ किलोमीटर सड़क बदहाल है। राहगीरों, शिक्षक व बच्चों को विद्यालय जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साइकिल व मोटरसाइकिल चालकों लोग गिर कर चोटिल भी हो रहे हैं। जगह-जगह बड़े और छोटे गड्डे लोगों के लिए समस्या का कारण बनी हुई है। सड़क की मरम्मत न होने से गिट्टियां उखड़ गई है। स्थानीय रंजीत कुमार, श्याम लाल,मनोज, गिरजेश, पंकज,आरके, दीपक,मेराज आदि ने बताया कि वर्ष 2016 में जिहुरा माफी से ठाकुरपुरवा गांव तक पक्की सड़क का निर्माण कराया गया था। उक्त सड़क मौजूदा समय में बदहाल ह...