गिरडीह, जुलाई 13 -- सरिया, प्रतिनिधि। सरिया नगर पंचायत के विवेकानन्द रोड मुख्य मार्ग पर स्थित बागोडीह मोड़ के पास वर्षों से जलजमाव की गंभीर समस्या बनी हुई है। अधिक बारिश के दौरान इस स्थान पर पानी भर जाने से आम नागरिकों एवं वाहन चालकों को आवाजाही में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। अब डेढ़ करोड़ की राशि से नाली का निर्माण होगा। जिससे सरियावासियों को जल जमाव से मुक्ति मिलेगी। बता दें कि जलजमाव के कारण कई बार दुर्घटनाएं भी हुई है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के रिल्स भी चलने लगे थे। साथ ही कई तरह की टिप्पणी भी लिखी जा रही थी। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए विगत दिनों बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने एसडीएम व नगर पंचायत के सिटी मैनेजर तथा आरसीडी के जूनियर इंजीनियर के साथ मिलकर जलजमाव प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया था। निरीक...