गिरडीह, नवम्बर 11 -- सरिया, प्रतिनिधि। सरिया के विवेकानन्द रोडवासियों को जल्द ही बदबूदार तालाबनुमा सड़क से मुक्ति मिलेगी। यह सड़क सरिया-राजधनवार मुख्य मार्ग पर बना हुआ है। आसपास के लोग 03 वर्षों से इससे बहुत ही परेशान थे लेकिन जल्द ही इस समस्या से मुक्ति मिलेगी। इसे लेकर पीडब्ल्यूडी द्वारा 01 करोड़ 49 लाख की राशि का टेंडर कर लिया गया है। उक्त टेंडर झुमरी तिलैया के अनमोल कंस्ट्रक्शन ने लिया है। कंस्ट्रक्शन के संचालक जी पी मंडल ने बताया कि इस योजना में 1547 मीटर नाली का निर्माण होगा जिससे पानी की निकासी की जाएगी कहा कि कुल 12 लोगों ने टेंडर डाला। मैंने 29 प्रतिशत बिलों में टेंडर हासिल किया। सोमवार को स्थल निरीक्षण के लिए विभाग के एई व जेई भी पहुंचे वहीं मौके पर मौजूद नगर सांसद प्रतिनिधि छोटू मंडल ने स्पष्ट कहा कि चाहे ठेकेदार कोई भी हो काम में...