पाकुड़, अप्रैल 15 -- लिट्टीपाड़ा। भारतीय स्टेट बैंक डुमरिया में ढेर करोड़ राशि घोटाले के मामले में तत्कालीन शाखा प्रबंधक तेज कुमार हांसदा व सहायक सोलेमान हेम्ब्रम को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। गबन का मामला वर्तमान शाखा प्रबंधक विकास कुमार ने 2023 में दर्ज किया था। जानकारी के अनुसार 2023 में ही शाखा प्रबंधक व उनके सहायक क्लर्क ने मिलकर एक वाउचर से डबल निकासी बैंक से ढेर करोड़ की राशि निकाल लिया था। जिसका भनक ऑडिट करने पंहुचे वरीय अधिकारियो को मिलते ही तत्कालीन शाखा प्रबंधक तेज कुमार हांसदा का पावर जब्त कर लिया और उनके स्थान पर विकास कुमार को शाखा प्रबंधक बनाया गया। गबन का मामला दर्ज होते ही दोनों फरार हो गया था। थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि तेज कुमार हांसदा बोरियो थाना क्षेत्र के अपर बांझी का निवासी है। जबकि सोलेमान...