लोहरदगा, अक्टूबर 20 -- कैरो, प्रतिनिधि। लोहरदगा कैरो प्रखण्ड के खरता- हनहट सड़क पर कोयल नदी पर बना पुल का स्पेन धंसने से दर्जन भर से अधिक गांव के ग्रामीणों की समस्या बढ़ गई है। बताते चले कि पुल का निर्माण 15 वर्षो पूर्व डेढ़ करोड़ की लागत से कराया गया था। पुल का पिल्लर धंसने से इसके निर्माण पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पुल निर्माण के एक वर्ष बाद से पुल निर्माण की खामियां सामने आने लगी थी। पुल का ऊपरी हिस्सा एक वर्ष में ही जर्जर हो चुकी थी। वहीं पुल के ऊपर से गुजरने पर खतरा महसूस होता रहता था। जब-जब भारी वाहन पुल से होकर गुजरता था, पुल क्षतिग्रस्त होने का खतरा बना रहता था। गत शनिवार जब ग्रामीणों ने जब पुल के दो पिल्लरों के बीच का स्लैब दबा हुआ पाया तो इसकी सूचना प्रखण्ड प्रशासन को दी, प्रखण्ड प्रशासन ने पुल का निरीक्षण...