मुजफ्फर नगर, फरवरी 23 -- नगर पालिका करीब डेढ़ करोड़ की धनराशि से झांसी की रानी पार्क का सौन्दर्यीकरण कराने जा रही है। इसके लिए नगर पालिका के निर्माण विभाग के द्वारा प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। उक्त प्रस्ताव को डीएम की स्वीकृति मिली तो 15वें वित्त आयोग की धनराशि से निर्माण कार्य कराया जाएगा। यहां पर रानी झांसी लक्ष्मीबाई की पुरानी प्रतिमा को हटाकर नई प्रतिमा लगाई जाएगी। मेरठ रोड स्थित कमला नेहरू वाटिका का करीब 3.38 करोड की धनराशि से सौन्दर्यीकरण पर शासन की स्वीकृति की मोहर लग चुकी है। अब नगर पालिका के द्वारा टाउन हाल के समीप स्थित झांसी रानी पार्क का सौन्दर्यीकरण कराया जाएगा। इसके लिए नगर पालिका के द्वारा तैयारी की जा रही है। डीएम की अध्यक्षता में शीघ्र 15वें वित्त आयोग की धनराशि से होने वाले निर्माण कार्यों को लेकर बैठक होने जा रही है।...