शामली, दिसम्बर 25 -- नगर के मराठाकालीन बाला सुंदरी देवी मंदिर, तालाब तथा निकटवर्ती सिद्धपीठ बाबा बनखंडी महादेव मंदिर का डेढ़ करोड़ रुपये से सौंदर्यीकरण किया जाएगा। पूर्व केबिनेट मंत्री सुरेश राणा के प्रस्ताव को शासन ने मंजूर कर लिया है। इसी के चलते पर्यटन विभाग व विकास प्राधिकरण की टीम द्वारा निरीक्षण भी किया गया। नगर में स्थित लगभग 400 वर्ष पुराने मराठाकालीन सिद्धपीठ बाला सुंदरी देवी मंदिर, मंदिर के तालाब और निकटवर्ती बाबा बनखंडी महादेव मंदिर के सौंदर्यीकरण की मांग लंबे समय से चल रही थी। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंदिर परिसर में सत्संग भवन, आधुनिक प्रकाश व्यवस्था, शौचालय, तालाब की सफाई एवं सौंदर्यीकरण सहित कई सुविधाओं की जरूरत महसूस की जा रही थी। इस दिशा में पूर्व केबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने पहल करते हुए प्रस्ताव तैयार कर...