पीलीभीत, मार्च 10 -- रेलवे क्रॉसिंग से आसाम रोड को मिलाने वाली खस्ताहाल हो चुकी सड़क पर 1.50 करोड़ से सफर सुगम हो सकेगा। नगर पंचायत की ओर से सीसी रोड का निर्माण शुरू कराया गया है। जल्द ही निर्माण पूरा कर दिया जाएगा। इससे लोगों को काफी राहत मिल सकेगी। शहर के उपाधि कालेज चौराहे से रेलवे क्रॉसिंग होते हुए असम हाईवे तक सड़क जाती है। उसे रामलीला रोड भी कहते हैं। इस पर गन्ना सीजन के दौरान वाहनों का भारी भार रहता है। यह सड़क पिछले कई साल से बदहाली का शिकार हो गई थी। जगह-जगह गहरे गड्ढे होने से लोगों का निकलना भी दूर हो रहा था। यही नहीं हल्की बारिश में ही सड़क के गड्ढे तालाब का रूप ले रहे थे। इससे दुकानदारों को भी काफी समस्या हो रही थी। कई बार लोगों ने सड़क का निर्माण कराया जाने की मांग की थी। हालांकि बीच-बीच में गड्ढा मुक्त अभियान के तहत इस पर का...