लखनऊ, फरवरी 16 -- वजीरगंज कोतवाली में व्यापारी ने 24 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया। आरोपितों ने जमीन का बैनामा कर करीब डेढ़ करोड़ रुपये लिए। जमीन पर चल रहे विवादों को खत्म करने के लिए समय मांगा। इस बीच जमीन का सौदा दूसरे लोगों से कर लिया। जौनपुर शाहगंज निवासी सुनीत जायसवाल ने दोस्त शैलेंद्र कुमार और लाल प्रताप सिंह के साथ मिल कर हरचंदपुर कनौरा स्थित जमीन खरीदने के लिए किसानों से सम्पर्क किया था। बातचीत के बाद जमीन का सौदा तय हुआ और एग्रीमेंट कराया गया। जिसके मुताबिक जमीन पर चल रहे विवादों का निस्तारण होने के बाद रजिस्ट्री करने की बात तय हुई थी। सुनीत और उसके दोस्तों ने टुकड़ों में करीब डेढ़ करोड़ रुपये आरोपितों के खाते में ट्रांसफर किए। इसके बाद भी उन्हें जमीन की रजिस्ट्री नहीं की गई। इस बीच आरोपितों ने बढ़ी हुई कीमत पर जमी...