कुशीनगर, जून 25 -- कुशीनगर। निज संवाददाता नगरपालिका परिषद कुशीनगर अंतर्गत परसौनी मुकुंदहा निवासी अवकाश प्राप्त एजीएम एक्सपोर्ट सुदामा प्रसाद के पुत्र गणेश कुमार को गुगल में मैनेजर के पद पर नियुक्ति मिली है। उनकी नियुक्ति डेढ़ करोड़ रुपये के सलाना पैकेज पर की गयी है। गणेश कुमार एनआईटी हरियाणा से बीटेक हैं। वर्तमान समय में गणेश बंगलौर में प्रोफियों कंपनी में बतौर निदेशक काम कर रहे थे। अब विश्व प्रसिद्ध गूगल ने उन्हें अपने यहां नौकरी दी है। गणेश का चयन गूगल में होने पर उनके चाचा और पूर्व ग्राम प्रधान रविन्द्र शर्मा, सभासद विनय कुमार राव, राकेश पाण्डेय, दिनेश ओझा, हृदया नन्द शर्मा, सुशील वर्मा, जटा शंकर शर्मा, अवधेश गुप्ता, दुलार चंद शर्मा सहित क्षेत्र वासियों ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...