अयोध्या, दिसम्बर 8 -- अयोध्या, संवाददाता। पलिया शाहबदी स्थित आदर्श जलाशय चौवहवा का डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से सुंदरीकरण कराया जाएगा। तालाब के किनारे टहलने का रास्ता, प्रवेश द्वार, टॉयलेट ब्लॉक, बाउंड्री वॉल, रिटेनिंग वॉल, रेलिंग, जल निकासी की व्यवस्था के साथ हाईमास्ट लाइट लगाया जाएगा। इसके अलावा ओपन जिम, बच्चों के खेलने के लिए झूला, तालाब में फौव्वारा, बैठने की बेंच, डस्टबिन, पानी के लिए ट्यूबवेल तथा नहाने के स्थान पर चेंजिंग रूम, पेयजल व्यवस्था के लिए वाटर कूलर लगाया जाएगा। इसके साथ ही पाथवे के किनारों को पेड़-पौधौ, फूलों से सजाया जाएगा। इस कार्य का शिलान्यास सोमवार को महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने किया। उन्होंने कहा कि कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जय मां काली स्थान से सटे इस तालाब...