गौरीगंज, जनवरी 30 -- क्षेत्र पंचायत की बैठक में गांवों के विकास की बनी रणनीति शुकुल बाजार। संवाददाता स्थानीय ब्लॉक सभागार में विधायक सुरेश पासी की मौजूदगी में क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित हुई। जिसमें गांवों के विकास की रणनीति पर चर्चा हुई और डेढ़ करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यों पर मुहर लगी। बुधवार को ब्लॉक प्रमुख रहमतुल निशा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में डेढ़ करोड़ रुपये से प्रस्तावित विकास कार्यों को मंजूरी दी गई। बैठक में मनरेगा, पंचम वित्त, पेंशन, कृषि रक्षा, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना, पशुपालन, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, बाल विकास कार्यक्रम व स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं पर चर्चा हुई। बीडीसी भूपेंद्र विक्रम सिंह ने जल जीवन मिशन से खोदी गईं सड़कों की मरम्मत न कराए जाने...