बदायूं, दिसम्बर 2 -- कुंवरगांव। डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में थाना पुलिस ने नगर के एक व्यापारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामला करीब डेढ़ साल पुराना है। जब व्यापारी ने नगर के एक समाजसेवी कई बार में डेढ़ करोड़ रुपये उधार लिए थे और समाजसेवी की मौत होने के बाद रुपये लौटाने से इंकार कर दिया। पुलिस ने दिवंगत समाजसेवी के बेटे की तहरीर के आधार पर संबंधित व्यापारी पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर निवासी रामकुमार गुप्ता प्रतिष्ठित समाजसेवी थे। फरवरी 2024 में उनकी मौत हो गई। उनके बेटे अनमोल गुप्ता की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया है कि उनके पिता ने नगर कुंवरगांव के ही विनोद पोरवाल नाम के व्यापारी को डेढ़ करोड़ रुपये उधार दिए थे। यह रकम किश्तों में दी गई थी। जिसका लिखित प्रमाण उनके पास सुरक्षित है। पिता की मौत के बाद विन...