नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। शाहदरा जिला स्पेशल स्टाफ ने कृष्णा नगर इलाके में बीते दिनों एक घर का ताला तोड़कर करीब डेढ़ करोड़ के गहने-नकदी चोरी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वारदात को अंतरराज्यीय ताला-चाबी चोर गिरोह ने अंजाम दिया था। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से तकरीबन 25 लाख रुपये कीमत के गहने, एक कार और वारदात में प्रयुक्त चोरी की बाइक बरामद की है। पुलिस को गिरोह के दो अन्य बदमाशों की तलाश है। पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम के मुताबिक, 12 सितंबर को कृष्णा नगर थाने में मन्ना लाल सुराणा ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 11 सितंबर की रात जब वे पत्नी के साथ रिश्तेदारों के घर गए हुए थे, तब चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के गहने और कीमती सामान चुरा लिए। शिकायतकर्ता के मु...