गोरखपुर, फरवरी 17 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने रविवार को गोरखपुर-कुशीनगर हाईवे के जगदीशपुर में ट्रक में छिपाकर दिल्ली भेजी जा रही डेढ़ करोड़ कीमत की विदेशी सिगरेट जब्त की है। कोरिया में बनी 10 लाख पीस सिगरेट पश्चिम बंगाल से दिल्ली भेजी जा रही थी। सिगरेट बिना कस्टम ड्यूटी अदा किए मंगाई गई थी। सिगरेट के डिब्बे पर सेहत के लिए खतरनाक संकेत भी नहीं था। टीम ने ट्रक ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। डीआरआई टीम को सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से एक ट्रक में बड़ी मात्रा में तस्करी की विदेशी सिगरेट दिल्ली भेजी जा रही है। टीम ने संदेह होने पर एक ट्रक को जगदीशपुर के पास रोककर जांच की तो उसमें 10 लाख पीस कोरिया में बनी सिगरेट मिली। पूछताछ में ट्रक ड्राइवर और खलासी ने बताया कि उन्हें माल दिल्ली...