मेरठ, सितम्बर 11 -- एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने शाहजहांपुर में पौने तीन कुंतल गांजा की खेप के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस गांजे की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये बताई गई है। आरोपी ने बताया कि उड़ीसा से माल लाया गया था और बरेली में सप्लाई किया जाना था। गिरोह के बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए टीम को लगाया गया है। एसटीएफ मेरठ यूनिट के एएसपी ब्रिजेश सिंह ने बताया कि यूपी, एनसीआर और बाकी जगहों पर गांजा तस्करी किए जाने का इनपुट टीम को मिला था। इसके बाद एक टीम को आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगाया गया। इनपुट मिला कि बुधवार को एक आयशर कैंटर में गांजा भरकर बरेली लाया जा रहा है। इसी आधार पर सरयू पुलिया ओवरब्रिज पर शाहजहांपुर में तिलहर थानाक्षेत्र में आयशर कैंटर को रोका गया। तलाश में 2.71 कुंतल गांजा बरामद किया गया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सुभाष सिं...