रांची, जून 5 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रातू थाना क्षेत्र के बांधलता टोंगरी में छह दिन पहले बुजुर्ग बंधना उरांव की पत्थर से कूचकर हत्या किए जाने की गुत्थी रांची पुलिस ने सुलझा ली है। जमीन दलालों ने अपराधियों को छह लाख की सुपारी देने का वादा कर हत्या की वारदात को अंजाम दिलाया है। पुलिस ने जमीन दलाल समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में रातू के छोटू कच्छप, अघनु मुंडा उर्फ अघनु नगडूवार, लोहरदगा के अमन लकड़ा उर्फ अनीश उरांव उर्फ लंबू और कैलाश उरांव शामिल हैं। मामले का खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि 31 मई की शाम में बंधना उरांव (65 वर्ष) अपने भगीना सोमरा उरांव से मिलने के लिए बांधलता टोंगरी जाने की बात कहकर घर से निकले थे। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटे तो परिजन उनकी खोजबीन की। मगर, उनका कुछ प...