लातेहार, मार्च 4 -- बेतला, प्रतिनिधि। कुटमू गांव के जिरमनियां और पहाड़ी टोला में बीती रात जंगली हाथियों ने भारी तबाही मचाई है। इसबारे में बेतला पंचायत के पूर्व मुखिया संजय सिंह ने बताया कि बीते रविवार की रात जंगली हाथी कुटमू के जिरमनियां टोला में अचानक आ धमके और सबसे पहले छठु मांझी के खेत में लहलहाती गेहूं और मटर की फसलों को अपना ग्रास बनाया। उसके बाद हाथी पास के पहाड़ी टोला पहुंचे और मुखिया मंजू देबी के करीब एक एकड़ खेत में लगी गेहूं की फसलों को कुछ खा गए और कुछ को रौंदकर पूरी तरह से बर्बाद कर दिया। बाद में हाथी-हाथी का शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे और देहाती जुगाड़ से कड़ी मशक्कत से उन हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ दिया। वहीं भुक्तभोगी किसानों ने हाथियों से हुई फसलों की बर्बादी के एवज में वन विभाग से मुआवजे की मांग की है। इधर, संबंधित ...