गाजीपुर, अगस्त 9 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। डेढगावां गांव के पास डोहला तक जाने वाली छह किलोमीटर लम्बी जर्जर सड़क की मरम्मत को लेकर ग्रामीणों का किया प्रदर्शन रंग लाया। लोकनिर्माण विभाग ने मार्ग की मरम्मत कार्य शुरू करा दिया है। समाजसेवी हरिपाल राय ने बताया कि मार्ग की पैमाइश के साथ ही गिट्टियां डालकर ढलाई का काम शुरू कर दिया गया है। करीब 50 मीटर तक सीसी सड़क बनेगी जिससे जलजमाव के कारण सड़क टूटने की समस्या दूर हो जाएगी। अवर अभियंता शिशुपाल ने बताया कि मार्ग का 40 लाख से मरम्मत हो रहा है। गिट्टियां गिराकर समतल कर उसको सीसी किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...