जमशेदपुर, जून 30 -- जमशेदपुर। बागबेड़ा में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का बोरिंग जलस्तर नीचे चले जाने के कारण डेड एवं बेकार घोषित कर दिया गया था। लेकिन एक उपाय कर इस बेकार पानी को पुन: पाताल में पहुंचा दिया गया, जिससे निश्चित रूप से वहां जलस्तर में सुधार होगा। यह जानकारी बागबेड़ा महानगर विकास समिति के प्रमुख और भाजपा नेता सुबोध झा ने दी है। उन्होंने बताया कि हर साल बरसात में जमा होने वाला लाखों लीटर पानी के बेकार नाले में बह कर नदी में चला जाता था। लेकिन उन लोगों ने कुंवर सिंह मैदान में जमा होने वाले पानी को मोड़कर बोरवेल तक पहुंचा कर सोख्ता के रूप में उपयोग किया एवं बोरिंग में बरसात के पानी को पहुंचा दिया जो सफल रहा। अब इस बोरिंग के माध्यम से जमा होने वाला पानी आज भूजल को रिचार्ज कर रहा है। इसके कारण कई घरों से आसपास के जिन घरों में पानी नह...