नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- संसार में तरह-तरह के लोग हैं और हर जगह की अपनी अनोखी परंपराएँ हैं। इंडोनेशिया के दक्षिण सुलावेसी प्रांत में स्थित तोराजा घाटी भी ऐसी ही एक जगह है, जहाँ की एक अनोखी परंपरा दुनिया भर के लोगों को हैरान कर देती है। दरअसल यहाँ के लोग अपने मृत परिजनों के शव को सामान्य तरह से दफन या जलाने की जल्दी नहीं करते, बल्कि उन्हें लंबे समय तक अपने ही घर में रखते हैं। परिवार के लोग इस पूरे समय शव को ऐसे संभालते हैं, जैसे वह अब भी परिवार का हिस्सा हो। यह परंपरा उनके जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है और पहली नजर में बेहद अलग और चौंकाने वाली लगती है। आइए आगे जानते हैं कि आखिर क्यों तोराजा घाटी के लोग शव को घर में रखते हैं।मृत्यु को एक लंबी यात्रा मानने का विश्वास तोराजा समुदाय मृत्यु को जीवन का अचानक खत्म होना नहीं मानता। उनके अनुसार किसी व...