नोएडा, दिसम्बर 3 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) के पास उद्योग लगाए जा सकेंगे। इसके लिए इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप में पांच दिसंबर को औद्योगिक भूखंडों की योजना निकाली जाएगी। इनमें 3.4 एकड़ से 15.72 एकड़ तक के भूखंड हैं। डीएफसी प्रोजेक्ट के तहत शहर में इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप विकसित की जा रही है। हायर कंपनी की इकाई भी इसी टाउनशिप में है। इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप ग्रेटर नोएडा लिमिटेड ने टाउनशिप में पांच दिसंबर को भूखंडों की योजना शुरू करने की तैयारी में है। यह टाउनशिप डीएफसी कॉरिडोर के पास है। इसी के पास डीएफसी का ईस्टर्न और वेस्टर्न कॉरिडोर मिलता है। इस योजना में पांच दिसंबर से आवेदन शुरू होंगे। चार जनवरी आवेदन की अंतिम तिथि होगी। यहां प्लग एंड प्ले ...