प्रयागराज, दिसम्बर 24 -- रेलवे बोर्ड के एडिशनल मेंबर सिग्नल राजेश कुमार पांडेय ने एनसीआर के दो दिवसीय दौरे पर ईडीएफसी के ऑपरेशन्स कंट्रोल सेंटर में निरीक्षण किया। एनसीआर के साथ ही ईडीएफसी को कवच से लैस किया जाना है। इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। उन्होंने बताया कि 140 किमी/घंटा से अधिक ट्रेन स्पीड के लिए रेलवे में सिग्नल पास खतरे को कम करने के लिए कैब सिग्नलिंग के साथ ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन (एटीपी) सिस्टम आवश्यक है। आत्मनिर्भर भारत की रणनीति के तहत भारतीय रेलवे में कवच को राष्ट्रीय स्तर के ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम के रूप में अपनाया गया है। राजेश पांडेय ने उत्तर मध्य रेलवे में फैक्टरी एक्सेप्टेंस टेस्ट (एफएटी) की समीक्षा की। इस दौरान फॉल्ट-टॉलरेंट डिजाइन और साइबर सिक्योरिटी की जांच की, जिसमें सिमुलेटेड डेमो शामिल थे। निरीक्षण के द...