बरेली, दिसम्बर 29 -- रविवार को मंडल स्तरीय डेडलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को नॉर्थ सिटी में हुआ। प्रतियोगिता में लगभग 170 पुरुष खिलाड़ी और 30 महिला खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया। बरेली पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव मुकेश कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता देर रात तक चली। रात नौ बजे तक इक्विपपेड बेंच प्रेस में जामीन हुसैन, एक्टिव डेडलिफ्ट सीनियर में सैफ अहमद खान, यूथ एक्टिव डेडलिफ्ट में वेदांश, सब जूनियर एक्टिव डेडलिफ्ट में आयुष्मान अग्निहोत्री, जूनियर क्यूट डेडलिफ्ट में धीरेंद्र कुमार और मास्टर रिक्रूटेड लिस्ट में संतोष दिवाकर स्ट्रांग मैन बने।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...