बालाघाट, दिसम्बर 12 -- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बालाघाट जिले में दो कुख्यात नक्सलियों के सरेंडर के कुछ घंटों के बाद गुरुवार को दावा किया कि मध्य प्रदेश नक्सलवाद से मुक्त हो गया है। यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में साल 2026 में नक्सलवाद की देश से समाप्ति के दृढ़संकल्प के कारण यह संभव हो पाया है। मोहन यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बालाघाट में नक्सलियों के सरेंडर से जुड़े 'पुनर्वास से पुनर्जीवन' अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही। जिले के बिरसा थानाक्षेत्र में कोरका के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) कैंप में गुरुवार को दो कुख्यात नक्सलियों- दीपक और रोहित ने सरेंडर कर दिया। अधिकारियों के मुताबिक दीपक पर 29 लाख रुपये और रोहित प...