कानपुर, मई 28 -- जयपुरिया और दादानगर पुल शुरू कराने की डेडलाइन जून है लेकिन अभी 15 प्रतशित काम होना बाकी है। ऐसे में अभी इन दोनों पुलों से ट्रैफिक का आवागमन शुरू होने में कम से कम तीन महीने लग जाएंगे। पुलों के तय समय सीमा में पूरा न होने के पीछे रेलवे की तरफ से ट्रैफिक ब्लॉक न मिलने के अलावा सेतु निगम के ठेकेदारों का धीमी गति से काम कराया जाना रहा है। जयपुरिया ओवरब्रिज जून में चालू कराने का लक्ष्य रखा गया था, जिससे जुलाई में नए सत्र से मेथॉडिस्ट हाईस्कूल और जयपुरिया स्कूल के बच्चों के आने जाने से लगने वाला जाम न लगे और दादानगर समानांतर पुल बनने से जाम के हालात न हों। दादानगर पुल का काम बगल में मेट्रो के एलिवेटेड ट्रैक बनने की वजह से भी बाधित हुआ है। टास्क फोर्स की अध्यक्ष सीडीओ ने जताई नाराजगी जयपुरिया रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहे रेलवे ओवरब्...