ब्लूमबर्ग, जून 29 -- दुनियाभर के देशों को रेसिप्रोकल टैरिफ के साथ झटका देने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को बड़ा बयान जारी किया। उन्होंने संकेत दिया है कि जल्द ही भारत समेत कई देशों से ट्रेड डील जल्द संभव है। ट्रंप ने कहा कि उन्हें 9 जुलाई की व्यापार डेडलाइन को बढ़ाने की जरूरत नहीं महसूस हो रही है। यह डेडलाइन उन देशों के लिए तय की गई है जो अमेरिका के साथ नए व्यापार समझौते करना चाहते हैं ताकि अधिक टैरिफ से बचा जा सके। उन्होंने भारत संग ट्रेड डील पर भी कहा कि यह बहुत जल्दी हो सकता है। फॉक्स न्यूज के कार्यक्रम Sunday Morning Futures में इंटरव्यू के दौरान ट्रंप ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मुझे डेडलाइन बढ़ाने की जरूरत पड़ेगी।" हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा, "अगर चाहें तो बढ़ा सकते हैं, कोई बड़ी बात नहीं है।"सभी देश 25 प्रतिशत ...