मुरादाबाद, मई 25 -- मुरादाबाद। बरसात में जलभराव की समस्या से महानगरवासियों को छुटकारा दिलाने के लिए नगर निगम गंभीर है। नाला सफाई का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने शेष बचे 26 नालों की तलीझाड़ सफाई के लिए डेट लाइन तय कर दी है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि एक सप्ताह के भीतर नाला सफाई का कार्य सौ प्रतिशत पूरा कर लिया जाए। लापरवाही किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिन-जिन स्थानों पर अतिक्रमण है, उसे तत्काल हटवाने की कार्रवाई पूरी कर लें। महानगर में किसी भी स्थान पर जलभराव न होने पाए। नगर आयुक्त के निर्देश पर निगम का स्वास्थ्य विभाग रविवार को भी सक्रिय रहा। सभी सफाई इंस्पेक्टर से लेकर अधिकारी साफ-सफाई का जायजा लेते नजर आए। नाला सफाई का भी अभियान चलाया गया। महानगर में 269 नाले हैं। इनमें से 243 नालों...