नई दिल्ली, अगस्त 20 -- टीवी एक्टर करण कुंद्रा और एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश साल 2021 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों इंडस्ट्री के क्यूटेस्ट कपल्स में से एक हैं। करण कुंद्रा एक कमिटेड रिलेशनशिप में हैं, लेकिन इस बीच करण कुंद्रा की डेटिंग ऐप बंबल पर प्रोफाइल का एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। इस वायरल स्क्रीनशॉट को देख फैंस काफी हैरान हैं। अब करण कुंद्रा ने बंबल वाले वायरल स्क्रीनशॉट पर रिएक्ट किया है। साथ ही, उन्होंने बताया कि उनकी गर्लफ्रेंड ने इस प्रोफाइल पर क्या रिएक्शन दिया है।बंबल पर प्रोफाइल को लेकर क्या बोले करण कुंद्रा हिंदुस्तान टाइम्स से खास बातचीत के दौरान करण ने कहा, "वो अकाउंट ही नहीं है, वो बस हेटर्स के लिए एक टॉपिक है।" करण कुंद्रा ने कहा कि वो स्क्रीनशॉट पिछले तीन-चार साल से घूम रहा है और उसमें कुछ नया नहीं है। करण ने कहा ...