मुरादाबाद, अक्टूबर 12 -- यूपी के मुरादाबाद में ठगी का मामला सामने आया है। जहां डेटिंग ऐप के जरिये दो युवकों को जाल में फंसाकर लड़की से मिलवाने के बहाने ठाकुरद्वारा बुला लिया। यहां चार युवकों ने उन्हें पकड़ कर नग्नावस्था में वीडियो बना ली। बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मारपीट कर बीस हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया। किसी तरह दोनों युवकों ने आरोपियों के चंगुल से छूटकर पुलिस के पास पहुंच कर शिकायत की। पुलिस ने घेराबंदी कर चार युवकों को हिरासत में ले लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के गांव बोवदवाला निवासी रघुवीर सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि डेटिंग ऐप के जरिये उसे और बिजनौर के स्योहारा निवासी मोहम्मद आदिल को कुछ युवकों ने जाल में फंसा लिया। उन्हें डेटिंग ऐप पर सुंदर युवतियों की फोटो दिखाईं और उन...