नोएडा, अक्टूबर 27 -- नोएडा सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक नॉर्थ आई सोसाइटी में रविवार सुबह करीब साढ़े छह बजे आठवीं मंजिल की बालकनी से संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिरकर 29 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वह डेटिंग ऐप पर मिले दोस्तों से मिलने सोसाइटी में आया था। पुलिस ने फ्लैट में मिले दो युवकों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ चल रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अलीगढ़ के हरदुआगंज निवासी 29 वर्षीय शुभम कुमार की दोस्ती डेटिंग ऐप के माध्यम से कुछ लोगों से हुई थी। ऑनलाइन मीटिंग के दौरान 7 से 8 युवकों ने थाना क्षेत्र स्थित सुपरटेक नॉर्थ आई सोसाइटी के फ्लैट में मिलने की योजना बनाई और शनिवार को सभी फ्लैट पर पहुंचे। फ्लैट एक महिला के नाम पर है। इसे वह किराये पर देती है। रविवार सुबह करीब साढ़े छह बजे शुभम कुमार आठवीं मंजिल पर स्थित फ्लैट की बालकनी...