नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली जिले की साइबर थाना पुलिस ने डेटिंग ऐप्स के जरिये प्रेम और निवेश का झांसा देकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय साइबर गिरोह का बड़ा पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गैंग के गुर्गे युगांडा का निवासी 38 वर्षीय माइकल इगा को गिरफ्तार किया है। आरोपी काफी समय से दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय था। जांच में सामने आया कि वह महिलाओं की फर्जी प्रोफाइल बनाकर उनसे जुड़ने वाले लोगों को जाल में फंसाकर वारदात को अंजाम देता था। गृह मंत्रालय के पोर्टल पर माइकल के खिलाफ कुल 14 शिकायतें दर्ज मिली हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से 22,500 रुपये नकद, चार मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और छह डेबिट कार्ड बरामद किए हैं। उसके नेटवर्क से जुड़े बाकी सहयोगियों की तलाश में छापेमारी जारी है। ब्यूटी-प्रोडक्ट कंपनी में काम करने व...