गाज़ियाबाद, फरवरी 1 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। मधुबन बापूधाम पुलिस ने डेटिंग ऐप पर दोस्ती कर ब्लैकमेल करने वाले एक और गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रकम वसूलते थे। गिरोह ने 21 जनवरी को एक युवक को ब्लैकमेल कर 1.40 लाख रुपये वसूले थे। एसीपी कविनगर स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि लोहिया नगर में रहने वाले एक युवक ने शुक्रवार को मधुबन बापूधाम थाने में केस दर्ज कराया था। उसका कहना था कि उसने ग्राइंडर नाम का डेटिंग ऐप इंस्टाल किया था। इसके बाद गौरव, दीपांशु, आयुष और अजय ने उससे संपर्क किया और 21 जनवरी को एनडीआरएफ के पीछे अक्षय एनक्लेव स्थित फ्लैट पर बुलाया। वहां उसे गौरव मिला, जो ताला खोलकर उसे फ्लैट में ले गया और कपड़े उतारने को कहा। दोनों ने जैसे ही कपड...