मुरादाबाद, अक्टूबर 12 -- नगर में दो युवकों को डेटिंग ऐप के जरिए जाल में फंसाने, पीड़ित युवकों की पिटाई का वीडियो वायरल की धमकी देने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बोवदवाला निवासी रघुवीर सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि आरोपियों ने उन्हें डेटिंग ऐप के जरिये जाल में फंसाया। उधम सिंह नगर जिले के जसपुर क्षेत्र और थाना क्षेत्र के फैजुल्लागंज गांव के चार युवकों ने फर्जी अकाउंट बनाकर सुंदर युवतियों की तस्वीरें भेजीं। दोनों पीड़ितों को यह झांसा दिया गया कि उन्हें सुंदर युवतियों से मिलवाएंगे। इसके बाद आरोपियों ने उन्हें रमनावाला रोड स्थित एक मकान में बुलाया। जैसे ही पीड़ित मकान पहुंचे, आरोपियों ने उनकी जमकर पिटाई की और नकदी व मोबाइल फोन लूट लिए। पीड़ित किसी तरह बचकर भागे और कोतवाली पुलिस ...